शाहिद का भाई श्रीदेवी की बेटी सैराट रीमेक में आएंगे साथ
लंबे समय से श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड में आने की चर्चा थी। अब तय हो गया है कि वह मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर के साथ आ रही हैं।
ईशान शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं। जाह्नवी कपूर की फिल्मों में आने की लंबे समय से चर्चा थी। कहा जा रहा था कि वह सैराट से अपना कॅरिअर शुरू करेंगी। लेकिन कुछ भी तय नहीं था। दरअसल सैराट बड़े कैनवास की ब्लॉकबस्टर हिट रही है। मराठी में बनी इस फिल्म को गैरमराठी भाषी राज्यों से भी बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। अर्ची के किरदार में रिंकू ने गजब अभिनय किया था। यही वजह थी कि श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी इस किरदार के साथ अपनी शुरुआत करें।
उनके अनुसार लोगों के दिलो-दिमाग पर इस कदर यदि कोई किरदार छा जाए तो नए कलाकार को बहुत ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ता है। मराठी में नागराज मंजुले ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। हिंदी में इसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के तले बनाया जाएगा। नाम सैराट ही रखने का विचार किया जा रहा है। लेकिन अगले महीने यानी दिसंबर की पहली तारीख से शूटिंग शुरू होगी। सैराट एक दलित लड़के और सवर्ण लड़की की प्रेम कहानी है। टीनएज इस लव स्टोरी में जातिगत श्रेष्ठता की वजह से कैसे एक जोड़ा अपनी जान से हाथ धो बैठता है इसे बताया गया है।
धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से ट्वीट भी कर दिया गया है। पहले भी कई मौके आए हैं जब जाह्नवी और ईशान को एक साथ देखा गया है। ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि दोनों की ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री भी बहुत बढ़िया है। इसलिए फिल्म में दोनों का परफॉर्मेंस बढ़िया होगा। हिंदी रीमेक का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे। हालांकि ईशान पहले से ही ईरान के निर्देशक माजिद के साथ बियॉन्ड द क्लाउड्स नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं। लेकिन जाह्नवी के लिए कैमरे के सामने आने का यह बिलकुल पहला मौका होगा।