Advertisement
01 September 2015

जॉन को सही लगता है नाना का गुस्सा

जॉन ने कहा, मेरा मानना है कि फिल्म नगरी में वह सबसे अधिक ईमानदार और स्पष्ट व्यक्ति हैं। वह तभी अपना गुस्सा जाहिर करते हैं, जब कोई गलत होता है। वह एक शानदार शख्सियत के मालिक हैं।

 

उन्होंने कहा, वह वही बोलते हैं जो महसूस करते हैं। वह बिना लाग लपेट के बात करते हैं, चाहे किसी को बुरा लगे या भला। आज के दौर में ऐसे और नाना पाटेकर होने चाहिए ताकि दुनिया एक बेहतर जगह बन पाए। उनके साथ काम करना अब तक का मेरा सबसे बेहतर वक्त रहा।

Advertisement

 

जॉन पहली बार टैक्सी नं. 9211 में पाटेकर के साथ पर्दे पर दिखे थे। जॉन ने कहा, वह मेरे लिए बहुत खुश और गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने मुझे कहा कि मैं काफी आगे बढ़ गया हूं। वह मुझसे अपने बच्चे जैसा व्यवहार करते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: nana patekar, jhon abraham, welcome back, नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम, वेलकम बैक
OUTLOOK 01 September, 2015
Advertisement