Advertisement
13 June 2015

इस बार डीवी में शाहरुख- काजोल की जोड़ी

पीटीआइ

 

शाहरुख खान और काजोल अपनी नई फिल्म दिलवाले की शूटिंग के लिए बुल्गारिया पहुंच गए हैं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशित करेंगे। रोहित शेट्टी ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी और एक फोटो भी शेयर किया। रोहित ने कहा उनकी टीम चिरयुवा है।

 

Advertisement

दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे के बाद से ही इस जोड़ी की फिल्म इंडस्ट्री में मांग रहती है। कभी खुशी कभी गम और माइ नेम इज खान में भी दोनों साथ नजर आए थे। माइ नेम इज खान सन 2010 में आ थी। उसके बाद से दोनों की कोई फिल्म साथ में नहीं आई है।

 

रोहित शेट्टी ने जब शाहरुख का फोटो साझा किया तो साथ में जॉन लेनन को उद्धृत करते हुए लिखा, ‘अपनी उम्र को मित्रों से गिनो, वर्षों से नहीं। अपने जीवन को मुस्कराहटों से गिनो, आंसुओं से नहीं।’ शाहरुख ने इससे पहले ट्वीट किया था कि उन्हें शूटिंग शुरू होने का एक साल से इंतजार था। रोहित के साथ शाहरुख की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले  वह सन 2013 में  रोहित के साथ चेन्नई एक्सप्रेस में काम कर चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kajol, shahrukh khan, rohit shetty, dilwale, channai express, dilwale dulhaniya le jayenge, काजोल, शाहरुख खान, रोहित शेट्टी, दिलवाले, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे
OUTLOOK 13 June, 2015
Advertisement