02 May 2015
आज रिलीज होगी उत्तम विलेन
हासन के प्रचारक निखिल मुरगन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, सभी मसलों को सुलझा लिया गया है। उत्तम विलेन शनिवार को रिलीज होगी। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने इस फिल्म की रिलीज में समर्थन दिया। उद्योग के सूत्रों ने बताया कि फिल्म के सुबह 11 बजे रिलीज होने की उम्मीद है। इससे पूर्व वित्तीय विवाद को सुलझाने के लिए फिल्म निर्माताओं और कुछ लोगों के बीच रात भर लंबी बातचीत हुई।
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज की जानी थी लेकिन वित्तीय विवादों के कारण ऐसा नहीं हो सका था। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म में भगवान विष्णु के चित्रण पर आपत्ति जताई थी लेकिन अदालत ने इस फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हासन की फिल्म विश्वरूपम की रिलीज के दौरान भी काफी अड़चनें आई थी जब मुस्लिम संगठनों ने समुदाय के चित्रण को लेकर फिल्म का विरोध किया था।