03 February 2016
पोस्टर पर देखिए कपूर एंड संस को
कपूर एंड संस में आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के तीन पोस्टर दिखाए गए हैं। एक में फिल्म के किरदार पार्टी करते हुए दिख रहे हैं जबकि दूसरे और तीसरे में दोनों मुख्य कलाकार हैं।
जौहर ने ट्वीटर पर पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, कपूर एंड संस का पहला पोस्टर। इस फिल्म में ऋषि कपूर 90 साल के व्यक्ति की भूमिका में हैं और उनकी तस्वीर भी पोस्टर का हिस्सा है। ऋषि इस फिल्म में बिलकुल नए रूप में हैं।
फिल्म में रजत कपूर और रत्ना पाठक शाह भी हैं। इस फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा हैं जिन्होंने इससे पहले एक मैं और एक तू में जौहर के साथ काम किया था।