Advertisement
03 July 2015

हत्यारी करीना

चमेली और तलाश जैसी फिल्मों में करीना पहले भी सेक्स वर्कर बन चुकी हैं। इस बार वह फिर सेक्स वर्कर बनेंगी। अंतर सिर्फ इतना है कि इस बार वह स्कीजोफ्रेनिया से ग्रस्त लड़की बनेंगी जो हत्याएं करेगी।

 

करीना का कहना है कि इस किरदार में उनके पास करने लायक बहुत कुछ होगा। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। राजकुमार गुप्ता इससे पहले आमिर, नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर का निर्देशन कर चुके हैं। करीना के छुट्टियों से लौटते ही इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kareena kapoor, rajkumar gupta, chameli, talaash, rajkumar gupta, करीना कपूर, राजकुमार गुप्ता, चमेली, तलाश, राजकुमार गुप्ता
OUTLOOK 03 July, 2015
Advertisement