Advertisement
28 March 2015

अब कैटरीना भी मोम की

गूगल

गैलरी में दुनिया की जानी मानी हस्तियों के साथ शामिल होने वाली कैटरीना बॉलीवुड की ऐसी सातवीं शख्सियत होंगी जिनकी प्रतिमा यहां लगाइ गई है। संग्रहालय के एक प्रवक्ता ने बताया, इस प्रतिमा में कैटरीना को नृत्य की मुद्रा में दिखाया गया है और उन्होंने सितारों जड़ी सफेद, सिल्वर और सुनहरे रंग की पोशाक पहनी है।

कैटरीना की खूबसूरती को 20 शिल्पियों की एक टीम ने चार महीने की मेहनत से गढ़ा है। नख से शिख तक कैटरीना का यह पुतला शिल्पकारों की अदभुत जादूगरी का करिश्मा कहा जा सकता है। भारतीय सुंदरी ने 150,000 पाउंड की लागत से बने अपने आदमकद मुजस्समे से पर्दा गिराकर उसे दुनिया के सामने पेश किया है। अपने इस मुजस्समे से रूबरू होते ही 31 वर्षीय कैटरीना के मुंह से बेसाख्ता निकल पड़ा,  शानदार यह बिल्कुल मेरे जैसा है।

गैलरी ने एक बयान में कहा,  हमारे प्रसिद्ध शिल्पियों ने पिछले एक दशक से अधिक समय से भारतीय फिल्म उद्योग के साथ काम किया है और अब हमारे पास विशेष रूप से बनाया गया एक बॉलीवुड क्षेत्र है जहां बॉलीवुड हस्तियों की मोम से गढ़ी गई प्रतिमाओं को रखा गया है। ब्रिटिश मां और कश्मीरी पिता की संतान कैटरीना ने मैडम तुसाद द्वारा करवाए गए एक ऑनलाइन सर्वे में पिछले साल प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के साथ कड़ा मुकाबला जीता था। अब कैटरीना कैफ को तुसाद में अमिताभ बच्चन, एशवर्या राय , शाहरूख खान, रितिक रौशन और माधुरी दीक्षित के साथ देखा जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, रितीक रौशन, शाहरूख खान, लंदन, तुसाद, बॉलीवुड
OUTLOOK 28 March, 2015
Advertisement