Advertisement
12 July 2016

50 की उम्र में मैरिज प्रपोजल, क्‍यों नहीं, आखिरकार रोमांस के वो हैं किंग खान

google

दरअसल ये ऑफर शाहरूख के सामने तब आया जब वे अपने ट्विटर हैंडल सेशन के दौरान फैंस से बातचीत कर रहे थे और ये सबसे पहला सवाल था जो शाहरूख के सामने था।

@Atharluvsrk नाम के एक ट्विटर हैंडल से ये सवाल पूछा गया कि, “विल यू मैरी मी“ (क्या आप मुझसे शादी करोगे?) फिर क्या था बस शाहरूख ने भी अपने अदांज से इसका जवाब दे दिया। उन्होंने कहा, “शादी शादी कोई भी दोस्त नहीं बने रहना चाहता है क्या??“

ऐसे ऑफर ने साबित कर दिया है कि शाहरूख आज भी रोमांस के किंग हैं। जी हां क्योंकि अधिकतर लोग उनसे प्यार वाले सब्जेक्ट से जुड़े ही सवाल पूछते हैं। 

Advertisement

शाहरूख खान की अगली रोमांटिक मूवी डियर जिंदगी है। इंग्लिश विंग्‍लिश बनाने वाली गौरी शिंदे इसकी निर्देशक हैं। इसमें शाहरूख के साथ आलिया भट़ट हाेंगी। यह अगले साल आएगी। उनकी दूसरी मूवी रईस 2017 में रीलिज होंगी। अगले साल 26 जनवरी पर यह मूवी रितिक रोशन की काबिल को टक्‍कर दे सकती है।   

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: किंग खान, शाहरूख खान, मैरिज प्रपोजल, आॅॅनलाइन, बाॅलीवुड, डियर जिंदगी, रईस, काबिल, shahrukh khan, marriage offer, dear jindagi, king khan, raees, kaabil, online
OUTLOOK 12 July, 2016
Advertisement