50 की उम्र में मैरिज प्रपोजल, क्यों नहीं, आखिरकार रोमांस के वो हैं किंग खान
दरअसल ये ऑफर शाहरूख के सामने तब आया जब वे अपने ट्विटर हैंडल सेशन के दौरान फैंस से बातचीत कर रहे थे और ये सबसे पहला सवाल था जो शाहरूख के सामने था।
@Atharluvsrk नाम के एक ट्विटर हैंडल से ये सवाल पूछा गया कि, “विल यू मैरी मी“ (क्या आप मुझसे शादी करोगे?) फिर क्या था बस शाहरूख ने भी अपने अदांज से इसका जवाब दे दिया। उन्होंने कहा, “शादी शादी कोई भी दोस्त नहीं बने रहना चाहता है क्या??“
ऐसे ऑफर ने साबित कर दिया है कि शाहरूख आज भी रोमांस के किंग हैं। जी हां क्योंकि अधिकतर लोग उनसे प्यार वाले सब्जेक्ट से जुड़े ही सवाल पूछते हैं।
शाहरूख खान की अगली रोमांटिक मूवी डियर जिंदगी है। इंग्लिश विंग्लिश बनाने वाली गौरी शिंदे इसकी निर्देशक हैं। इसमें शाहरूख के साथ आलिया भट़ट हाेंगी। यह अगले साल आएगी। उनकी दूसरी मूवी रईस 2017 में रीलिज होंगी। अगले साल 26 जनवरी पर यह मूवी रितिक रोशन की काबिल को टक्कर दे सकती है।