Advertisement
16 March 2017

किसी भी बीमारी से निपटने का सबसे अहम पहलू ज्ञान है: बिग बी

google

बिग बी ने एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ नामक एक मोबाइल एप लॉन्च के दौरान कहा कि स्तन कैंसर हमारे समाज में एक संवेदनशील मुद्दा है। यह एप इस बीमारी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाता है।

अभिनेता ने कहा कि कई बार समाज में यह काफी संवेदनशील मुद्दा बन जाता है। यह एक ऐसा विषय बन सकता है जो कई बार महिलाओं के लिए शर्मिंदगी भरा हो सकता है। उन्होंने कहा,  लेकिन मुझे लगता है कि इस बीमारी को लेकर किसी को भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करना चाहिए। हम इंसान हैं। हम सभी बीमारियों को लेकर अतिसंवेदनशील हैं।

पोलियो और तपेदिक जैसे स्वास्थ्य अभियानों का हिस्सा रह चुके अमिताभ का मानना है कि इस तरह की एप बेहद अहम है क्योंकि किसी भी बीमारी से निपटने का सबसे अहम पहलू ज्ञान है।

Advertisement

गौरतलब है कि मोबाइल एप का निर्माण उषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन ने किया है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमिताभ बच्चन, स्तन कैंसर, ज्ञान, अहम पहलू, शर्मिंदगी, Amitabh Bacchan, breast cancer, Knowledge
OUTLOOK 16 March, 2017
Advertisement