10 August 2015
बिकनी में सासू मां
उनकी अदा ही जुदा है। कृतिका देसाई प्रतिभाशाली कलाकार हैं। वह जितनी बोल्ड सास की भूमिका में हैं उतनी ही निजी जीवन में भी हैं। बाली पहुंच कर उन्होंने बिकनी पहनी और बिंदास समुद्र की लहरों पर अठखेलियां करने पहुंच गईं। जब किसी ने उन्हें कैमरे में कैद करना चाहा तो उन्होंने ना-नुकुर के कोई नखरे भी नहीं दिखाए।
वह खुद मानती हैं कि ‘बिकनी साड़ी से ज्यादा आरामदायक है।’ राम मिलाय जोड़ी में भले ही वह छह गज में लिपटी हुई सिर ढके नजर आती हैं लेकिन उनका यह बोल्ड अंदाज लोगों के दिल को भा गया है।