Advertisement
04 September 2018

देर रात तक गाना गाने के कारण गायक कुमार सानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गायक और मेलोडी किंग कहे जाने वाले कुमार सानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मामला मुजफ्फरपुर जिले में हुए एक म्यूजिकल प्रोग्राम का है, जिसमें वह प्रस्तुति देने पहुंचे थे और शो में देर रात तक गीत-संगीत के कार्यक्रम करने और लाउडस्पीकर बजाने के आरोप में कुमार सानू समेत प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शो बंद करवा दिया।

कुमार सानू अपने गीतों के लिए मशहूर हैं। हालांकि अब फिल्मों में अब उनकी आवाज कम ही सुनाई देती है, लेकिन म्यूजिकल प्रोग्राम में अक्सर अपनी आवाज का जादू बिखेरते देखे जाते हैं। ऐसा ही एक कार्यक्रम बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुआ था, जहां शोर से परेशान पड़ोसियों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। ध्वनि प्रदूषण कानून, 2000 जो पर्यावरण (संरक्षण) कानून, 1986 के तहत आता है। इसके मुताबिक, लाउडस्पीकर्स और सार्वजनिक स्थलों पर बजने वाले यंत्रों को मनमाने अंदाज में बजाना कानूनन अपराध है। ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर या तेज ध्वनि के यंत्र रात में नहीं बजाए जा सकते। रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक इन्हें बजाने पर रोक है। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर कुमार सानू के अलावा कार्यक्रम के आयोजक अंकित कुमार सहित कई अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इस संबंध में कुमार सानू की ओर कोई बयान नहीं आया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kumar, sanu, musical, programme, fir कुमार, सानू, म्यूजिकल, प्रोग्राम, एफआईआर
OUTLOOK 04 September, 2018
Advertisement