Advertisement
20 August 2015

आने वाली हैं मधुर की कैलेंडर गर्ल्स

चांदनी बार, पेज 3, फैशन, कॉरपोरेट और हीरोइन जैसी फिल्मों के जरिये नायिका प्रधान फिल्मों का चलन शुरू करने वाले मधुर ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि महिला केंद्रित फिल्मों को बॉलीवुड में गति मिल रही है और शीर्ष अभिनेत्रियों को उनका हक मिल रहा है।

 

मधुर ने कहा, मुझे खुशी है कि बहुत से अन्य लोग महिला प्रधान फिल्में बना रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे देश में ऐसे बहुत से मुद्दे हैं, जिन्हें महिलाओं के प्रति हमारे नजरिये के माध्यम से बताया जाना जरूरी है। ऐसे दर्शक हैं, जो इस तरह का सिनेमा देख रहे हैं।

Advertisement

 

हालांकि अभिनेत्रियों ने सफल फिल्में देकर खुद को साबित किया है लेकिन यदि मेहनताने के स्तर पर देखा जाए तो उनमें और उनके पुरूष समकक्षों में अब भी अंतर बना हुआ है।

 

मधुर ने कहा, यह पुरूष प्रधान उद्योग है। फिर चाहे हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, सब जगह ऐसा होता है। हालांकि उनका मानना है कि यह चलन बदल रहा है और कम से कम शीर्ष अभिनेत्रियों को उनका हक मिल रहा है।

 

उन्होंने कहा, बहुत सी अभिनेत्रियां धीरे-धीरे और लगातार दीपिका पादुकोण जैसी स्थिति में पहुंच रही हैं। प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ ऐसे स्तर तक पहुंच गई हैं, जहां उन्हें अच्छा मेहनताना और वह हक मिलता है, जो वह चाहती हैं। यह अच्छी बात है।

 

मधुर कैलेंडर गर्ल्स के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया। उन्होंने कहा, जिसने भी ट्रेलर देखा है, वह फिल्म के बारे में अच्छी बातें कह रहा है। हर कोई फिल्म देखने का इच्छुक है।

 

कैलेंडर गर्ल्स में मधुर ने पांच नई अभिनेत्रियों को लिया है। उन्होंने कहा, इस फिल्म में नए लोगों की आवश्यकता थी। कैलेंडर गर्ल्स नई लड़कियों के लिए एक मंच है। मधुर को नए कलाकारों के साथ काम करना आसान लगता है।

 

उन्होंने कहा, नए लोगों को लेकर निर्देशन करना आसान है। मैंने उनका ऑडिशन लिया और उन्हें बताया कि मैं उनसे क्या अपेक्षा रखता हूं। मैं नई अभिनेत्रियों के काम से खुश हूं। अपनी फिल्मों के विषय और वास्तविकता को लेकर मधुर अक्सर विवादों से घिर जाते हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: calaender girls, madhur bhandarkar, कैलेंडर गर्ल्स, मधुर भंडारकर
OUTLOOK 20 August, 2015
Advertisement