14 August 2015
उत्तर प्रदेश में ‘मांझी’ का कर माफ
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एवं फिल्म निर्देशक केतन मेहता ने कल मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी फिल्म मांझी - द माउंटेन मैन को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए असीम संभावनाएं हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आकर्षक और सुविधाजनक फिल्म नीति बनायी है, जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।