Advertisement
11 October 2022

मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई गिरावट

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म गॉडफादर बॉक्स ऑफिस पर धीमी साबित हो रही है। फ़िल्म ने रिलीज के छठे दिन, सोमवार को भारत में केवल 3.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इससे पहले रविवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपए की कमाई थी। इस तरह फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। 

5 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने 3 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने हिंदी पट्टी में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखते हुए हिंदी पट्टी में भी गॉडफादर को और 600 स्क्रीन्स उपलब्ध हो गई थीं। 

फिल्म गॉडफादर सुपरहिट मलयालम फिल्म लुसिफर का रीमेक है। मूल फिल्म में अभिनेता मोहनलाल, विवेक ओबेरॉय, मंजू वॉरियर नजर आए थे। चिरंजीवी स्टारर तेलुगु वर्जन के लिए फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव किए। फिल्म में चिरंजीवी, नयनतारा, सत्यदेव कंचाराणा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Advertisement

फिल्म मूल रूप से राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो है। सूत्रों के अनुसार सलमान खान ने कैमियो लिए पैसा नहीं लिया है। फिल्म के निर्देशक हैं मोहन राजा। फिल्म की इस कामायाबी से चिरंजीवी बेहद खुश हैं। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chiranjeevi, chiranjeevi film Godfather slows down at box office, Bollywood, Tollywood, Godfather slows down at Box office, Nayantara, Salman Khan, Hindi cinema, Entertainment Hindi films news
OUTLOOK 11 October, 2022
Advertisement