'संजू' की सफलता के बीच वायरल हो रहा 'मुन्ना भाई' का यह सीन
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही है। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है। साथ ही इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। फिल्म ने पांच दिनों में ही 165 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। संजू ने मंगलवार को 22.10 करोड़ का बिजनेस किया है।
लेकिन इस बीच राजकुमार हिरानी की 2003 में आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीबीएस’ का एक सीन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हिरानी ने इस फिल्म के क्लासरूम सीन को 'संजू' में रीक्रिएट किया है। रणबीर ने संजय दत्त के हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज को बखूबी पकड़ा है। इस सीन में मुन्ना (संजय दत्त) डॉक्टर अस्थाना (बोमन ईरानी) से लेक्चर के दौरान पूछता है, ‘वो बाहर कैजुअल्टी में कोई मरने की हालत में रहा, तो उसको फॉर्म भरना जरूरी है क्या?’
अब इस सीन और डायलॉग को सोशल मीडिया की जनता ले उड़ी है। इस पर मीम और जोक्स बन रहे हैं। लोग संजय दत्त के चेहरे की जगह अलग-अलग चेहरे लगा रहे हैं और इसे राजनीति से लेकर खेलों तक में व्यंग्य के तौर पर पेश कर रहे हैं। साथ ही ‘फनी कैप्शन’ भी दे रहे हैं। एक यूजर ने विजय माल्या की तस्वीर लगाते हुए लिखा, ‘वो बैंक लोन लौटाना जरूरी है क्या?’
यहां देखिए कुछ मजेदार ट्वीट-
Agar ghumne nhi jaate,toh insta par throwback caption se pic daalni jaruri hai kya? pic.twitter.com/1jOYRAkt8P
— Mojo (@Singhlicious) July 2, 2018
Ye Masjid Me Loudspeaker ka Bajna Jaruri hai kya? pic.twitter.com/akgWuVUaIo
— Socially Dead (@theIostperson) July 2, 2018
Woh passion follow karane ke liye engineering karana jaruri hai kya? pic.twitter.com/z8EJOYZFaj
— Subrat Saurabh (@ChickenBiryanii) July 2, 2018
यहां देखें, ओरिजिनल सीन-
यहां देखें, ‘संजू’ में रणबीर का सीन-