Advertisement
04 July 2018

'संजू' की सफलता के बीच वायरल हो रहा 'मुन्ना भाई' का यह सीन

Social Media.

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही है। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है। साथ ही इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। फिल्म ने पांच दिनों में ही 165 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। संजू ने मंगलवार को 22.10 करोड़ का बिजनेस किया है।

लेकिन इस बीच राजकुमार हिरानी की 2003 में आई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीबीएस’ का एक सीन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हिरानी ने इस फिल्म के क्लासरूम सीन को 'संजू' में रीक्रिएट किया है। रणबीर ने संजय दत्त के हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज को बखूबी पकड़ा है। इस सीन में मुन्ना (संजय दत्त) डॉक्टर अस्थाना (बोमन ईरानी) से लेक्चर के दौरान पूछता है, ‘वो बाहर कैजुअल्टी में कोई मरने की हालत में रहा, तो उसको फॉर्म भरना जरूरी है क्या?’

अब इस सीन और डायलॉग को सोशल मीडिया की जनता ले उड़ी है। इस पर मीम और जोक्स बन रहे हैं। लोग संजय दत्त के चेहरे की जगह अलग-अलग चेहरे लगा रहे हैं और इसे राजनीति से लेकर खेलों तक में व्यंग्य के तौर पर पेश कर रहे हैं। साथ ही ‘फनी कैप्शन’ भी दे रहे हैं। एक यूजर ने विजय माल्या की तस्वीर लगाते हुए लिखा, ‘वो बैंक लोन लौटाना जरूरी है क्या?’

Advertisement

यहां देखिए कुछ मजेदार ट्वीट-

यहां देखें, ओरिजिनल सीन-

यहां देखें, संजू में रणबीर का सीन-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Munna bhai mbbs, classroom scene, ranbir kapoor, sanju, rajkumar hirani
OUTLOOK 04 July, 2018
Advertisement