Advertisement
02 January 2017

सिर्फ संगीत से अपनी बात कहेगी ‘किताब’

टॉम इस फिल्म में एक सार्वजनिक लाइब्रेरी के उम्रदराज लाइब्रेरियन की भूमिका में हैं। पूजा दीक्षित ने ऐसी लड़की रिया का किरदार निभाया है जो अचानक लाइब्रेरी आना बंद कर देती है। इस बीच बूढ़े लाइब्रेरियन की मौत हो जाती है और रिया नई लाइब्रेरियन बन कर आती है।

टॉम बताते हैं कि वह मसूरी के ही हैं और यहां पर ढेरों फिल्मों की शूटिंग में हिस्सा ले चुके हैं। उनका मानना है कि इस फिल्म से लोगों की किताबों और लाइब्रेरियों के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। फिल्म के निर्देशक कमलेश मिश्र बताते हैं कि फिल्म में कोई संवाद नहीं है। इस फिल्म की खास बात है कि सिर्फ संगीत के माध्यम से किताबों के प्रति प्रेम का संदेश देने की कोशिश की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kitab, short film, tom alter, किताब, शॉर्ट फिल्म, टॉम आल्टर
OUTLOOK 02 January, 2017
Advertisement