Advertisement
04 July 2015

नाचेगा गाएगा जेम्स बॉन्ड

हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ है जैसे म्यूजिकल फिल्मों की अगर आप हंसी उड़ाते आए हैं और मारधाड़, एक्शन के लिए जेम्स बॉन्ड का रुख करते आए हैं तो यह खबर पढ़ कर आपको धक्का लग सकता है कि अब जेम्स बॉन्ड का भी म्यूजिकल वर्जन आएगा।

 

जेम्स बॉन्ड हो सकता है ऊंगलियों पर पिस्टल नचाने के बजाय खुद ही किसी धुन पर थिरकते नजर आएं। इस म्यूजिकल शो में जे हेनरी वीज के बोल और संगीत है। जबकि डेव क्लार्क ने इसकी कहानी लिखी है। इस म्यूजिकल वर्जन में एक मौलिक कहानी होगी। इसमें बॉन्ड के कई पुराने खलनायकों के अलावा नए खलनायक भी होंगे।

Advertisement

 

निर्माण एवं कलाकारों से जुड़ी जानकारी की घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन यह शो वर्ष 2017 के अंत में या वर्ष 2018 की शुरूआत में लास वेगास में शुरू होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: james bond, musical show, harry saltzman, merry saltzman, जेम्स बॉन्ड, संगीतमय शो, हैरी सॉल्ट्जमैन, मेरी सॉल्ट्जमैन
OUTLOOK 04 July, 2015
Advertisement