04 May 2016
अवॉर्ड ही मेरा जवाब है : कंगना
कंगना रणौत बहुत साफ बोलती हैं। उन्हें बहुत हद तक मुंहफट भी कहा जा सकता है। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद उनसे फिल्मों पर कम और ऋतिक पर सवाल ज्यादा पूछे गए। उन्होंने दो टूक कहा, ‘मेरा अवॉर्ड ही मेरा जवाब है।’ कंगना ने कहा कि उन पर आरोप लगाए गए कि वह काला जादू करती हैं। अब इस बात पर सिर्फ हंसा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी खान की जरूरत नहीं है। बिना अच्छी भूमिका के वह किसी खान के साथ फिल्म नहीं करेंगी। वह अपने आप में ही पर्याप्त हैं।