19 February 2016
टाइगर के साथ अच्छी केमेस्ट्री : श्रद्धा कपूर
टाइगर और श्रद्धा साजिद नाडियावाला की फिल्म बागी: रेबल्स इन लव में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन हीरोपंती के निर्देशक शबीर खान ने किया है।
श्रद्धा ने टाइगर के बारे में कहा, टाइगर का एक्शन कमाल का है और वह बहुत ईमानदारी से काम करते हैं। उनसे प्रेरणा लेकर मैंने भी कुछ एक्शन सीन किए हैं। पर मैं टाइगर की बराबरी नहीं कर सकती। फिल्म में हम सबने बहुत मेहनत की है।
श्रद्धा को उम्मीद है कि दर्शक बड़े पर्दे पर उनकी और टाइगर की केमेस्ट्री पसंद करेंगे। आखिर यह केमेस्ट्री ही है जो किसी जोड़ी को हिट कर देती है। श्रद्धा पहली बार शबीर के साथ काम कर रही हैं। टाइगर की पहली फिल्म हीरोपंती के निर्देशक भी शबीर थे।