Advertisement
08 August 2015

पाउलो कोएल्हो भी हुए शाहरूख के मुरीद

प्रसिद्ध उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो के एक ट्वीट से शाहरूख खान की टोपी में एक सितारा और जड़ गया। अभी पिछले साल ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान दिए गए एक भाषण में शाहरूख की फिल्म दिलवाले दुलहनिया का संवाद बोला था। इस बार पाउलो कोएल्हो ने कहा कि उन्हें शाहरूख की माई नेम इज खान बहुत पसंद आई।

 

कोएल्हो ने ट्विटर पर करण जौहर के निर्देशन में बनी इस सफल फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘इस वर्ष मैंने जो फिल्में देखीं, उनमें माई नेम इज खान सर्वश्रेष्ठ है। माई नेम इज खान के लिए शाहरख और करण जौहर को बधाई। मैं चाहता हूं कि हमें यूरोप में आपकी और अधिक फिल्में देखने को मिलें। मुझे इसे देखने के लिए छह घंटे इंतजार करना पड़ा।’

Advertisement

 

जवाब में शाहरूख खान ने ट्वीट किया,  ‘आप मुझे अपना पता भेज दें, मैं आपको रिलीज होने वाली सभी भारतीय फिल्में भेज दिया करूंगा। हम खुशनसीब हैं। शुक्रिया।’ करण जौहर ने भी पाउलो कोएल्हो को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: my name is khan, paulo coelho, karan johar, shahrukh khan, माय नेम इज खान, पाउलो कोएल्हो, करण जौहर, शाहरूख खान
OUTLOOK 08 August, 2015
Advertisement