Advertisement
27 May 2016

नेवले को फिर चाहिए ‘नागिन’

बालाजी टेलीविजन का लोकप्रिय धारावाहिक नागिन खत्म होने वाला है। सुपर नैचुरल शक्तियों से लैस इस कार्यक्रम को जबर्दस्त टीआरपी मिली है। इस कार्यक्रम के खत्म होने पर अर्जुन काफी दुखी हैं।

अर्जुन ने कहा, इसका दूसरा संस्करण जरूर बनना चाहिए। पता नहीं ऐसा होगा या नहीं पर मेरी इच्छा यही है कि या तो इसे बढ़ाया जाए या दूसरा संस्करण भी बनाया जाए। हालांकि इस धारावाहिक पर कई लोगों ने आपत्ति की थी लेकिन अर्जुन को लगता है कि प्रशंसक इसे आगे देखना चाहते हैं। चाहे जो हो लेकिन यह तो तय है कि एकता कपूर हमेशा टेलीविजन पर ट्रेंड सेटर रही हैं और नागिन को भी उन्होंने सफलता के मुकाम पर पहुंचाया। पहले माना जा रहा था कि नए जमाने में ऐसी भूत कथा शायद ही चल पाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: naagin, ekta kapoor, arjun bijlani, नागिन, एकता कपूर, अर्जुन बिजलानी
OUTLOOK 27 May, 2016
Advertisement