Advertisement
22 August 2015

तरुण गोगोई का ‘वोट’ नाहिद को

तरुण गोगोई को असम की 13 साल की बच्ची नाहिद आफरीन की आवाज भा गई है। एक टीवी कार्यक्रम में बच्चों को दर्शक भी वोट करते हैं, जिससे उनके अंक बढ़ते हैं और जीतने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इस प्रक्रिया के तहत असम के मुख्यमंत्री ने भी नाहिद को वोट किया।

 

असम में सोंतीपुर की रहने वाली नाहिद के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य के बाशिंदों से भी अपील की है कि सब नाहिद को वोट करें। भातखांडे कला केंद्र में संगीत सीख रही नाहिद को कार्यक्रम के निर्णायकों ने भी आश्वस्त किया है कि वे उसे पार्श्व गायन में मौका देंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: nahid afrin, indian idol, assam cheif minister, tarun gogoi, नाहिद आफरीन, इंडियन आइडल, असम, मुख्यमंत्री, तरुण गोगोई
OUTLOOK 22 August, 2015
Advertisement