Advertisement
09 December 2022

कपिल शर्मा की फिल्म "ज्विगाटो" होगी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में प्रदर्शित

भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े कलाकार हास्य अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म "ज्विगाटो" इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में प्रदर्शित की जाएगी। निर्देशक नंदिता दास की इस फिल्म को इससे पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल 9 से 16 दिसम्बर तक आयोजित जा रहा है।

 

 

Advertisement

"ज्विगाटो" की कहानी एक फ्लोर मैनेजर के जीवन पर आधारित है, जिसने कोरोना महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी है। आर्थिक मजबूरी के कारण उसे डिलीवरी बॉय का काम करना करना पड़ता है। उसकी पत्नी भी मदद के लिए काम तलाशती है, जहां उसे नए और रोचक अनुभव होते हैं।

 

फिल्म में मुख्य भूमिका को कपिल शर्मा निभा रहे हैं। फिल्म का टाइटल देश की दो बड़ी फूड डिलीवरी एप जोमैटो और स्विगी के साझा इस्तेमाल से रखा गया है। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी।"ज्विगाटो" कपिल शर्मा की "किस किस को प्यार करूं" और "फिरंगी" के बाद तीसरी हिंदी फिल्म होगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nandita Das, Kapil Sharma, Zwigato, international film festival of Kerala, Bollywood, Hindi cinema, Entertainment Hindi films news, Indian films, Hindi movies,
OUTLOOK 09 December, 2022
Advertisement