24 April 2017
		
	
		कला को धर्म से बड़ा मानते हैं नवाजुद्दीन
अपने ट्विटर प्रोफाइल पर साझा किए गए सिक्सटीन प्वांइट सिक्स सिक्स नामक 55-सेकंड के इस वीडियो में कोई संवाद नहीं है और 42 वर्षीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रों के जरिये पूरे संदेश को प्रस्तुत किया है। इस अभिनेता ने यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब देश में अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं।
इस वीडियो क्लिप में, सिद्दीकी पत्रों के माध्यम से कहते हैं कि जब उन्हें अपनी डीएनए जांच का परिणाम मिला तो उसमें उन्होंने पाया कि वह 16.66-16.66 प्रतिशत हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बुद्ध और दुनिया के हरेक महत्वपूर्ण धर्मों के हैं, लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो उन्होंने अपने आप को 100 प्रतिशत कलाकार पाया।
Sixteen Point Six Six...https://t.co/MKS9gBY6R1
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 24 April 2017