Advertisement
03 March 2021

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर आईटी रेड पर बोली NCP, मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से हुई कार्रवाई

ANI TWITTER

आयकर विभाग द्वारा फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर छापेमारी के बाद राजनीति शुरू हो गई है। अनुराग कश्यप की संपत्तियों पर ईडी की छापेमारी को लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मोदी सरकार पर निधाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से यह कार्रवाई की गई। 

नवाब मलिक का कहना है "पिछले कई दिनों से अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोल रह थे उन्हें दबाने के लिए सरकार द्वारा ईडी की कार्रवाई की गई है।" 

मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी फैंटम फिल्म से संबंधित है। आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी मुंबई में कई जगहों पर की जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि आयकर विभाग ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता तापसी पन्नू, फैंटम फिल्म्स, निर्देशक अनुराग कश्यप से जुड़ी एक टैलेंट हंट कंपनी के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NCP Nawab Malik, एनसीपी नवाब मलिक, IT raid at Anurag and Taapsee house, अनुराग और तापसी के घर आई की रेड, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप
OUTLOOK 03 March, 2021
Advertisement