दिल्ली क्राइम सीजन 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, वीभत्स हत्याओं पर आधारित है कहानी
नेटफ्लिक्स की कामयाब वेब सीरीज " दिल्ली क्राइम" के सीजन 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। दिल्ली क्राइम का पहला सीजन निर्भया गैंगरेप मामले पर आधारित था। दर्शकों ने इसे बहुत सराहा था। शो के पहले सीजन की कामयाबी के बाद, निर्माताओं ने दूसरा सीजन तैयार किया है। दिल्ली क्राइम में जानीमानी अभिनेत्री शेफाली शाह मुख्य किरदार वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी।
वेब सीरीज का ट्रेलर :
सोमवार को शेफाली शाह ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सीजन 2 के ट्रेलर लॉन्च की सूचना दी। दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन की कहानी में एक गैंग है, जो सिलसिलेवार ढंग से बुजुर्गों की हत्या कर रहा है। कहानी आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि गैंग में शामिल लोग गरीब, पिछड़े, कमजोर वर्ग से आते हैं। दिल्ली पुलिस किस तरह से हत्याओं की गुत्थी को सुलझाती है, यही वेब शो की मुख्य कहानी है।
शेफाली शाह के साथ इस वेब शो में रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग मुख्य भूमिका में होंगे। दिल्ली क्राइम सीजन 2 के निर्देशक तनुज चोपड़ा होंगे। एसके एंटरटेनमेंट ने शो का निमार्ण किया है। दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन 26 अगस्त 2022 से नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए मौजूद रहेगा। सीजन 1 की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माताओं और दर्शकों को दूसरे सीजन से बहुत उम्मीदें हैं।