27 June 2015
जुबेर एक फिल्में चार
जुबेर के. खान कहते हैं, ‘यूं तो मेरे लिए चारों फिल्में खास हैं लेकिन ‘वो कौन थी’ थोड़ी हटकर है। मनोज कुमार की क्लासिकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म से इसकी कहीं से भी तुलना नहीं की जा सकती। मेरी यह फिल्म पूरी तरह कॉमेडी बेस्ड होगी, जिसमें होगा जबरदस्त हास्य होगा। कहानी तीन लड़के और चार लड़कियों पर बेस्ड है। मैं इसमें पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत के साथ हूं। मेरा कैरेक्टर पूरी तरह मस्तीखोर और मदद करने वाला है। मैंने इसमें शाहरूख खान को कॉपी किया है।’ पेशे इंजीनियर जुबेर के. खान इससे पहले लक्मे और पैनासोनिक के विज्ञापन में रनबीर कपूर के साथ आ चुके हैं। वह ट्रेंड डांसर हैं।