Advertisement
15 June 2015

कंगना की कट्टी इमरान की बट्टी

नई फिल्म कट्टी बट्टी का ढाई मिनट का वीडियो आने के बाद दर्शकों को बिंदास पायल और भावुक मैडी का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के निर्माता यूटीवी मोशन पिक्चर्स है। यूटीवी ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज पर इस जारी किया है। निर्देशक निखिल आडवाणी वैसे भी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के उस्ताद माने जाते हैं।

 

इस फिल्म में कंगना एक टाइमपास प्रेमिका बनी हैं। कंगना कहती हैं है कि वह टाइमपास रोमांस में विश्वास रखती हैं। ट्रेलर में कंगना ऐसी लड़की के किरदार में दिख रही हैं जो प्यार में विश्वास नहीं करती और लिव-इन-रिलेशनशिप को तरजीह देती है। कट्टी बट्टी का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर कंगना ने कहा कि यह फिल्म में मेरे किरदार का नाम पायल है और वह अपने प्रेमी मैडी से कहती है कि वह उसके साथ टाइम पास प्रेम संबंध के लिए तैयार है।

Advertisement

 

इस फिल्म से लंबे समय बाद इमरान खान बॉलीवुड में अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने ट्रेलर प्रदर्शित होने के मौके पर कहा कि उन्हें लंबे समय से फिल्में न करने का कोई अफसोस नहीं है। पिछले करीब डेढ़ साल से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। इमरान खान ने आज कहा कि उन्होंने यह ब्रेक अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए लिया था और इसे लेकर उन्हें कोई अफसोस नहीं है। इमरान आखिरी बार करीना कपूर के साथ गोरी तेरे प्यार में फिल्म में दिखे थे। 

 

पायल और मैडी की खट्टी-मीठी तकरार वाली यह फिल्म जब आएगी तब आएगी। कहानी सुनने में तो मजेदार लग रही है पर मैडी और पायल परदे पर क्या करेंगे यह देखना हो तो इस वीडियो पर क्लिक कीजिए और इन दोनों की लव-हेट केमेस्ट्री देखिए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: katti batti, imran khan, nikhil advani, UTV motion pictures, कट्टी बट्टी, कंगना रणौत, इमरान खान, निखिल आडवाणी, यूटीवी मोशन पिक्चर्स, katti batti trailer, kangana ranaut
OUTLOOK 15 June, 2015
Advertisement