20 October 2015
दुलहनिया कर रही दिलवाले के लिए जतन
रोहित शेट्टी समझदार हैं। चेन्नई एक्सप्रेस को तो उसके भरपूर मसाले ने चला लिया। अब वह एक नई फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में उन्होंने 90 के दशक की मशहूर जोड़ी शाहरूख-काजोल को लिया है। इस जोड़ी को लेने का मतलब ही है कि फिल्म की अतिरिक्त चर्चा हो।
रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म का नाम दिलवाले रखा है। और अब इस फिल्म के प्रचार के लिए दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे के पुराने पोस्टर को नए ढंग से दोबारा बनाया है। इस बाह शाहरूख और काजोल दोनों ही काफी मैच्योर नजर आ रहे हैं। देखते हैं क्या पता दिलवाले की दुलहनिया इस दिलवाले की फिर किस्मत बना दे।