Advertisement
19 May 2016

पार्टियों के लिए होगा पार्टी एनिमल्स

जल्द ही एक नया गाना लोगों के दिलों-दिमाग पर छा जाने को बेताब है। गाने को बैंकॉक में शूट किया गया है। राजेश पांडे ने गाने में कोरियोग्राफी की है। चिटियां कलाइयां, बेबी डॉल, हाई हील्स और बागी फिल्म का छम छम जैसे हिट गाने देने वाले एक्टर, डायरेक्टर और म्यूजिशियन मीट बदर्स यानि मनमीत सिंह और हरमीत सिंह बॉलिवुड में कई हिट दे चुके हैं। मीट बदर्स ने कम समय में लोगों का दिल जीत चुके है।  

म्यूजिक लॉन्च के मौके पर पर आए मनमीत सिंह से जब पूछा गया कि अचानक आप कैमरे के आगे कैसे आ गए क्योंकि संगीतकार तो ऐसा नहीं करते। मनमीत सिंह ने कहा, मेरे हिसाब से अब समय आ गया है कि हम लोगों के सामने आए क्योंकि हम संगीतकार से पहले कलाकार हैं। हम चाहते हैं कि हम जो भी काम करें वह लोगों को पता लगे। वहीं हरमीत सिंह ने कहा, जब भी हम कहीं लाइव परफॉर्म करने जाते थे तो हम से हमारे फैंस कहा करते थे कि हम आपको स्क्रीन पर देखना चाहते है। प्रशंसकों से आई इस मांग को हम दोनों ने काफी-सोच कर पूरा करने का सोचा। दोनों को ऑन स्क्रीन लाने का श्रेय टी-सीरीज को जाता है।

दोनों को लगता है कि पार्टी एनिमल्स गाना इतना चलेगा कि नेशनल एंथम की तरह चलेगा। गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर राजेश पांडे ने बताया कि हमने ऐसा गाना बनाया है, जो पहले कभी नहीं बना। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: party animal, meet brothers, manmeet singh, harmeet singh, पार्टी एनिमल, मीट ब्रदर्स, मनमीत सिंह, हरमीत सिंह
OUTLOOK 19 May, 2016
Advertisement