Advertisement
15 April 2017

संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

GOOGLE

कोर्ट ने शकील नूरानी को धमकी देने के मामले में यह कार्रवाई की है। इस केस की सुनवाई के दौरान संजय दत्त नहीं आए तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। साल 2013 में भी अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने संजय दत्त के खिलाफ इस मामले में वारंट जारी किया था।

 मामला 2002 का है जब शकील नूरानी ने संजय दत्त को अपनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘जान की बाजी’ के लिए 50 लाख दे कर साइन किया था। संजय ने फिल्म की शूटिंग भी की, लेकिन फिल्म बीच में ही छोड़ दी, जिस वजह से शकील को 5 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। जब शकील ने संजय दत्त को कई बार कांटेक्ट किया तब संजय ने नूरानी को जान से मारने की धमकी दी और नूरानी के आरोप के अनुसार संजय दत्त ने अंडरवर्ल्ड से भी धमकियां दिलवाई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संजय दत्त, बॉलीवुड, वारंट SANJAY DUTT, BOLLYWOOD, WARRANT
OUTLOOK 15 April, 2017
Advertisement