Advertisement
19 June 2015

इरफान नहीं बनेंगे सरबजीत

इरफान खान अपने काम में व्यस्त हैं और खबरें आनी शुरू हो गईं कि वह उमंग कुमार की आने वाली फिल्म में सरबजीत सिंह बनेंगे। इरफान इन दिनों बुडापेस्ट में टॉम हैंक्स के साथ हॉलीवुड की फिल्म इनफर्ना की शूटिंग में व्यस्त हैं। इरफान ने कहा कि उनसे किसी ने उस फिल्म में काम करने के लिए संपर्क नहीं किया है।

 

फिल्मी हलकों में खबर है कि पाकिस्तान में लंबे समय तक कैद रहे और इसके बाद कभी न लौट कर आने वाले सरबजीत की कहानी पर फिल्म बन रही है। सरबजीत को पाकिस्तान से लाने के लिए उनकी बड़ी बहन दलबीर कौर ने बहुत कोशिश की थी। दलबीर कौर की भूमिका ऐश्वर्या राय बच्चन निभा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sarabjeet singh, omung kumar, irrfaan khan, ashwarya rai, सरबजीत सिंह, उमंग कुमार, इरफान खान, ऐश्वर्या राय
OUTLOOK 19 June, 2015
Advertisement