Advertisement
29 January 2018

मलेशिया में 'पद्मावत' पर लगा बैन

मलेशिया में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पर पाबंदी लगा दी गई है। यहां के सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म 'इस्लाम की संवेदनशीलता' को छूती है। नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद जंबेरी अब्दुल अजीज ने कहा कि फिल्म से देश के मुसलमानों की भावनाएं आहत हो सकती हैं, इसलिए इसे मंजूरी नहीं दी गई।

फ्री मलेशिया टुडे के मुताबिक, अजीज ने कहा कि फिल्म की कहानी इस्लाम की संवेदनशीलता को छूती है। जो मुस्लिम बहुल मलेशिया में खुद एक चिंता का विषय है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के वितरकों ने बैन के खिलाफ फिल्म अपीलीय समिति में याचिका दाखिल की है, जिस पर 30 जनवरी को सुनवाई होगी।

भारत में यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई। विवाद की वजह से इसका नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत किया गया। हालांकि, पाकिस्तान में बिना की आपत्ति और कट के रिलीज हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Padmaavat' Malaysia, censor board, Sanjay Leela Bhansali, पद्मावत, मलेशिया, सेंसर बोर्ड, संजय लीला भंसाली
OUTLOOK 29 January, 2018
Advertisement