''ऑनलाइन यहां देखें पद्मावती''
ऑनलाइन यहां देखें पद्मावती ऐसे कई शीर्षक ऑनलाइन माध्यम पर घूम रहे हैं। दर्शकों के लिए अब 1 दिसंबर का इंतजार लंबा हो गया है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती कब रिलीज होगी, यह कहा नहीं जा सकता।
राजस्थान में करणी सेना का विरोध देश भर में फैल गया है। सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी अब तक फिल्म नहीं देखी है। विवाद हों तो हर किसी को फायदा पाने का मौका मिल जाता है। पद्मावती के साथ भी यही हो रहा है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तमाम तरह की क्लिप्स को पद्मावती की बता कर अपलोड किया जा रहा है।
इंटरनेट पर झूठा प्रचार किया जा रहा है कि इंटरनेट पर यह फिल्म रिलीज हो गई है। ऑनलाइन लीक की खबर से कई लोग इन्हीं 'फर्जी वीडियो' को देख रहे हैं। थिएटर में फिल्म देखने का मन बना चुके लोगों को इससे निराशा हुई कि फिल्म पहले ही इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन फिलहाल कहीं पर भी पद्मावती नेट पर उपलब्ध नहीं है। इससे पहले मोहल्ला अस्सी रिलीज के पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई थी। इसके बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो ही नहीं पाई। मोहल्ला अस्सी के अलावा ग्रैंड मस्ती भी लीक हुई थी।