Advertisement
10 August 2017

नहीं रहे पीपली लाइव के एक्टर सीताराम पंचाल

बता दें कि पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा था, जिसमें बॉलीवुड के एक्टर सीताराम पंचाल को लेकर एक पर्सनल मैसेज है। इस मैसेज में लिखा है, 'भाइयों मेरी मदद करो मेरी कैंसर से हालत खराब होती जा रही है आपका कलाकार भाई सीताराम पंचाल।'

द इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर सीताराम पंचाल के परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह  सीताराम पंचाल ने अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। परिजनों का कहना है कि वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।

54 वर्षीय सीताराम पंचाल ने 1994 में बैंडिट क्वीन में डेब्यू के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें स्लमडॉग मिलेनियर, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, जॉली एलएलबी, सारे जहां से महंगा, हल्ला बोल जैसी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Peepli Live actor, Sitaram Panchal, passes away
OUTLOOK 10 August, 2017
Advertisement