इतिहास के नहीं भंसाली के हैं बाजीराव
बाजीराव मस्तानी के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों के जवाब में इस फिल्म में काशीबाई की भूमिका निभा रही प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘यह निर्देशक संजय लीला भंसाली के नजरिए से दिखाई गई प्रेम कहानी है।’
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक पत्र में पेशवा के वंशज प्रसाद राव पेशवा ने मांग की है कि सरकार को इस फिल्म की समीक्षा करनी चाहिए और मामले की जांच करानी चाहिए। इसके बाद उस पर फैसला करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि पिंगा नृत्य शैली मराठी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसे फिल्म में आइटम सॉन्ग में बदल दिया गया है। प्रियंका ने कहा, फिल्म का किरदार जरूर इतिहास का हिस्सा है। लेकिन फिर भी कोई दिक्कत है तो निर्माता कंपनी इरोज इंटरनेशनल और निर्देशक संजय लीला भंसाली इस संबंध में स्पष्टीकरण देंगे। इस फिल्म में कुछ तथ्य ‘राव’ नामक पुस्तक पर आधारित हैं।
एजेंसी इनपुट