Advertisement
08 June 2015

पीकू पहुंची राष्ट्रपति भवन

समर मंडल, सौरव करमाकर

पीकू ने दिलों को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक सनकी बुजुर्ग पिता की सेवा करती और उन्हीं के अनुसार अपनी दिनचर्या करती नए जमाने की लड़की पीकू का किरदार निभा कर दीपिका पादुकोण को खूब वाह-वाही मिल रही है। यह वाह वाही निश्चित तौर पर राष्ट्रपति भवन तक पहुंची होगी। एक बंगाली परिवार की यह कहानी राष्ट्रपति को भी खूब पसंद आई। राष्ट्रपति के लिए किए गए खास शो में इस फिल्म में पिता का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए।

अमिताभ के साथ फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार और अभिषेक बच्चन भी थे। पीकू का किरदान निभाने वाली दीपिका पादुकोण और इरफान खान देश से बाहर होने के वजह से इस विशेष शो में नहीं आ सके। इस बारे में जानकारी देते हुए हुए अमिताभ बच्चन ने  अपने  ब्लॉग पर लिखा,  ‘भारत के माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पीकू देखी और मैं बेहद विनम्रता के साथ कहना चाहूंगा कि उन्हें यह बेहद पसंद आई। वह सटीक बंगाली-हिंदी लहजे का सबसे ज्यादा आनंद उठाते हुए लग रहे थे। बाद में उन्होंने हमें रात के खाने पर बुलाया और हम फिल्म और इसके गुणों के बारे में चर्चा करते रहे।

पिछले साल मतदान के महत्व को रेखांकित करने वाली अमिताभ की फिल्म भूतनाथ रिटनर्स का प्रदर्शन राष्ट्रपति के लिए किया गया था। बच्चन ने एक बार फिर यह सम्मान दिए जाने पर राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: piku, amitabh bacchan, shoojit sarcar, pranav mukharjee, rashtrapati bhawan, पीकू, अमिताभ बच्चन, शूजित सरकार, प्रणव मुखर्जी, राष्ट्रपति भवन
OUTLOOK 08 June, 2015
Advertisement