मणि रत्नम की फिल्म पीएस 1 ने कमाए 150 करोड़, दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह
भारतीय सिनेमा के सफल निर्देशक मणि रत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियन सेल्वन यानी पीएस-1 का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने दो दिनों 150 करोड़ रूपए की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की है।फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन केवल एक राज्य तमिलनाडु में 25 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया था। इसके साथ ही अन्य भारतीय भाषाओं में हुई कमाई मिलाकर फिल्म ने 36 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 33 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इसके साथ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया।
मणि रत्नम की यह फ़िल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। फिल्म में मुख्य भूमिका ऐश्वर्या राय बच्चन, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता विक्रम, जयराम रवि, सरथकुमार, प्रभु, अश्विन काकुमानु और ऐश्वर्या लक्ष्मी ने निभाई है।
पीएस-1 फिल्म में दक्षिण के शक्तिशाली चोल राजवंश की कहानी दिखाई गई है। हिंदी वर्जन के संवाद दिव्य प्रकाश दुबे ने लिखे हैं।फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पोन्निइन सेल्वन पर आधारित है। फिल्म में ए आर रहमान का संगीत है।फिल्म का निर्माण मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस ने किया है।मणि रत्नम ऐतिहासिक और लीक से हटकर बनाई गई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म से भी दर्शकों की उम्मीद पूरी होती दिखाई दे रही है।