Advertisement
21 October 2015

रूमानी अहसास के दीये

नजरों को छू लेने वाले सेट्स, खूबसूरत नायिका, नाजुक अदा से भरी उसकी चाल, लंबे बाल और रंग-बिरंगे फूल। भारतीय फिल्मों में रूमानी दृश्यों से भरे ऐसे दृश्य अब फिल्मों में लगभग खत्म हो रहे हैं।

प्रेम रतन धन पायो का गाना, दीये जल उठते हैं, खूब चर्चा में आ गया है। बैगनी फूलों के बीच सोनम कपूर की खूबसूरती और भी खिल गई है। सलमान की भोली मुस्कराहट के बीच इस गाने ने अभी से दर्शकों के दिल में जगह बना ली है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: prem ratan dhan payo, sonam kapoor, salman khan, sooraj badjatya, प्रेम रतन धन पायो, सोनम कपूर, सलमान खान, सूरज बड़जात्या
OUTLOOK 21 October, 2015
Advertisement