Advertisement
07 July 2021

अलविदा दिलीप कुमार: राष्ट्रपति, पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने दी श्रद्धांजलि, दिग्गज एक्टर के लिए कही ये बातें

Times of India Group

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार आज दुनिया से अलविदा कह गए हैं। उनकी तबीयत काफी दिनों से नाजुक चल रही थी। बुधवार की सुबह मुंबई के खार हिंदुजा अस्पताल में सुबह 7.30 बजे निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन के बाद बॉलीवुड के अभिनेताओं के साथ राजनेताओं ने भी दुख व्यक्त किया है।

दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने बताया कि दिलीप साहब सिर्फ एक फिल्म अभिनेता ही नहीं एक महान इंसान थे। उनके जैसा इंसान आना बहुत मुश्किल है। हमने सोचा है कि शाम 5 बजे जुहू कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisement

दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसे सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान बताया उन्होंने अपने ट्विट में लिखा 'दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। वो अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे, जिससे पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उनका जाना हमारे सांस्कृतिक दुनिया के लिए क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं। RIP'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विट कर दिलीप कुमार के निधन पर श्रद्धांजली देते हुए लिखा 'दिलीप कुमार जी सिल्वर स्क्रीन के एक सच्चे लीजेंड थे, उनमें भारतीय सिनेमा ने एक महान अभिनेता को खो दिया है। उन्होंने अपने अविश्वसनीय अभिनय और प्रतिष्ठित भूमिकाओं से सिनेमा प्रेमियों की पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। दिलीप जी के परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना'।

दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड के बिग बी ने उन्हें याद कर लिखा 'एक संस्था चली गई.. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद' लिखा जाएगा.. मेरी दुआएं उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें.. .गहरा दुख हुआ..'

बॉलीवुड के अजय देवांगन ने दिलीप कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विट किया 'लीजेंड एक्टर के साथ कई पल साझा किए...कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर। फिर भी, कुछ भी वास्तव में मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया। एक संस्था, एक टाइमलेस अभिनेता के जाने से दिल टुट गया। हाथ जोड़कर सायराजी के प्रति गहरी संवेदना।'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिलीप कुमार ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विट में लिखा 'दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। उनका नाट्कीय आकर्षण सभी सीमाओं को पार कर गया, और उसे पूरे उपमहादेशों ने उन्हें प्यार किया गया। उनके निधन से एक युग का अंत होता है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलीप कुमार साब के निधन पर ट्विट किया 'हिंदी फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है। युसुफ़ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि'

अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया 'दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं। हम अभिनेताओं के लिए वह हीरो थे। #दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं। ओमशांति'

तेलुगु अभिनेता और राजनेता चिरंजीवी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया।

बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता राज बब्बर ने दिलीप सहाब के निधन पर कहा 'मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने दिलीप साहब के साथ काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत दुख है। फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत बड़ा अदाकार, बहुत बड़ा टीचर, बहुत बड़ा प्रोफेसर खो दिया है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिलीप कुमार, दिग्गज अभिनेता, दिलीप कुमार का निधन, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अमिताभ बच्चन, Dilip Kumar, Veteran Actor, Dilip Kumar passes away, Narendra Modi, Amit Shah, Amitabh Bachchan
OUTLOOK 07 July, 2021
Advertisement