मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से राहत
इंटरनेट पर अपने आंख मारने वाले वीडियो से मशहूर हो चुकीं मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट ने राहत की खबर सुनाई है। उनकी मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' फिल्म के एक गीत के खिलाफ कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति करते हुए उनके खिलाफ हैदराबाद और मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई थी। इन संगठनों को इस गीत में प्रिया के इशारों पर आपत्ति थी। हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने उस एफआईआर को रद्द कर दिया है। यह उनके लिए राहत की खबर है।
दरअसल, जिस गीत पर विवाद हुआ था वह फिल्म 'ओरू अदार लव' का है। इस गीत को केरल के मालाबार क्षेत्र का एक पारंपरिक मुस्लिम गीत माना जाता है। यह गीत मुस्लिम समाज के पैगंबर और उनकी पहली के बीच प्रेम का वर्णन और उनकी प्रशंसा करता है। इसी गीत के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत तेलंगाना रजा अकादमी और जन जागरण समिति ने दर्ज कराई थी।