जानिए ‘भक्तों’ से ट्रोल होने के बाद क्या किया प्रियंका ने
घुटने तक की सफेद फ्रॉक में बर्लिन में नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची प्रियंका ने सोचा भी नहीं होगा कि भारत में इसका ऐसा असर होगा। प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड की अपनी नई फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए बर्लिन में हैं। प्रधानमंत्री भी इन दिनों वहां हैं। उन्होंने जो फोटो पोस्ट की है उसमें प्रियंका के पैर दिखाई दे रहे हैं। इस पर ट्वीटर पर प्रियंका की काफी खिंचाई हुई। किसी ने लिखा कि उन्हें इतनी तो तमीज होना ही चाहिए कि प्रधानमंत्री से किस तरह मिला जाता है, किसी ने लिखा कि उन्हें ‘संस्कारी’ कपड़े पहनने चाहिए थे।
लेकिन पीसी न इससे घबराईं और न ही उन्होंने इस बारे में कोई सफाई दी। उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ एक फोटो पोस्ट किया जिसमें उनकी मां दोनों ने ऐसे कपड़े पहने है जिससे उनकी टांगे दिखाई पड़ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा, लैग्स फॉर डेज। इस तस्वीर के बाद माना जा रहा है कि यह प्रियंका का ‘भक्तों’ को करारा जवाब है।