03 May 2017
ट्रेंच कोट में पिगी चॉप्स का जलवा
देर रात एमईटी गाला में प्रियंका चोपड़ा ने ट्रेंच कोट स्टाइल का गाउन पहना तो कई लोग उनकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करने लगे तो कई लोगों ने इस ड्रेस को ‘झाड़ूनुमा’ बता दिया। रेड कार्पेट पर प्रियंका का गाउन चर्चा का विषय था।पहले भी प्रियंका की ड्रेस पर ऐसे मिक्स रिएक्शन आते रहे हैं। एक इवेंट में उनके वाइट गाउन की तुलना कई लोगों ने काजू कतली से भी की थी।