11 May 2017
इंटरनेशनल मैग्जीन के कवर पर छाईं पिगी चॉप्स
हाल ही में प्रियंका ने इंटरनेशनल मैगजीन मॉर्डन लग्जरी के लिए कवर शूट किया है। प्रियंका ने अलग-अलग एडिशन के फोटो इंस्टाग्राम पर लगाए हैं। प्रियंका ने अपने काम से दुनिया भर में पहचान बना ली है। यूनिसेफ के एक कार्यक्रम में वह हाल ही में जिम्वाब्बे गई तीं। प्रियंका किसी भी चैरिटी कार्यक्रम में बहुत शौक से शामिल होती हैं। यही वजह है कि वह हर तरह के कार्यक्रमों में लोकप्रिय सेलेब्रिटी बन कर उभरी हैं।