Advertisement
17 August 2015

अमिताभ-जया ‘की एंड का’ में

नई फिल्म रोमांस और हास्य का मिश्रण है। इस की एंड का में अमिताभ और उनकी पत्नी जया बच्चन अपने असली किरदार यानी अमिताभ और जया बच्चन ही होंगे। इन दोनों के साथ मुख्य भूमिका में अर्जुन कपूर और करीना कपूर होंगी।

 

इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मैं काम कर रहा हूं...पत्नी के साथ काम कर रहा हूं... आर बाल्की के लिए काम कर रहा हूं... उनकी नई फिल्म जो वह करीना कपूर और अर्जुन कपूर के साथ बना रहे हैं... की एंड का नाम से... और अगर आप बाल्की के बारे में कुछ जानते हैं तो आपको लगा होगा उनके फिल्म का नाम सबसे आकर्षक है...। उन्होंने लिखा है कि यह अतिथि भूमिका है, जिसमें हम लोग अपनी भूमिका में हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ki and ka, r balki, amitabh bachchan, jaya bachchan, arjun kapoor, kareena kapoor, की एंड का, आर बाल्की, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर
OUTLOOK 17 August, 2015
Advertisement