07 December 2016
रईस का ट्रेलर लॉन्च
यशराज स्टूडियो में रिलीज किए गए इस ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि यह फिल्म शाहरूख की सारी चिंताएं दूर कर देगी। निर्देशक राहुल ढोलकिया दमदार डॉन के रूप में नजर आ रहे हैं। शाहरूख बहुत दिनों से अपने लुक को लेकर भी चर्चा में हैं। फिल्म में सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग भी है। रईस का एक संवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, ‘गुजरात की हवा में व्यापार है साहब, मेरी सांस तो रोक लोगे, इस हावा को कैसे रोकोगे?’