अरुण ‘राम’ गोविल का वनवास खत्म
मशहूर सीरियल रामायण में भगवान राम की भूमिका से चर्चित हुए अभिनेता अरूण गोविल धरती की गोद में नामक नए कार्यक्रम से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। दर्शक 57 साल के गोविल को अगस्त के आखिरी सप्ताह में देख सकेंगे क्योंकि उनका पात्र उसी वक्त सामने आएगा।
गोविल ने एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘कार्यक्रम के निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया और जोर दिया कि मैं इसमें एक गाइड की छोटी भूमिका निभाऊं क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि मैं दर्शकों से सही ढंग से जुड़ सकता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘विचार करने के बाद मैंने इस भूमिका को स्वीकार किया और कुछ एपिसोड की शूटिंग कर ली गई है। वह ब्रह्मऋषि श्री कुमार स्वामी के मार्गदर्शन में कुछ सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं। उनका मानना है कि गांवों में रहने वाले लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। गोविल हिंदी और दूसरी भाषाओं की कई फिल्मों भी काम कर चुके हैं।