Advertisement
09 May 2016

बाबा रामदेव का नया अवतार

पतंजलि और अथ इंटरटेनमेंट के बैनर तले शुरू होने जा रहे इस रिएलिटी शो क नाम रखा गया है ‘भजन रत्‍न’ । इस रिएलिटी शो के निदेशक पंकज नारायण कहते हैं, ‘ हम पूरे देश से भजन रत्‍न ढूंढ रहे हैं और यह अपनी तरह का पहला रीएलिटी शो है जिसमें नामी गिरामी बॉलीवुड हस्तियों का समर्थन तो मिल ही रहा है साथ ही धर्म से जुड़ी हस्तियां भी साथ होंगी। इस रिएलिटी शो का ऑडिशन 28 मई से शुरू होगा जो 9 जुलाई तक चलेगा। मुंबई, दिल्‍ली, चंडीगढ, देहरादून, गुडगांव, नोएडा, पटना, रांची, हैदराबाद आदि 24 शहरों में इसका ऑडिशन होगा।‘ आस्‍था चैनल पर प्रसारित होने वाले भजन रत्‍न रिएलिटी शो को दर्शक 15 जुलाई से देख सकेंगे।

 

यह अपने आप में अनूठा इसलिए है क्योंकि इसमें बतौर मेहमान सभी धर्मों के संत आएंगे। जीतने वाले को ‘’भजन रत्‍न‘’ के सम्‍मान से नवाजा जाएगा। एक समय था जब लोग हरिओम शरण और अनूप जलोटा के भजनों को सुनकर अपने दिन की शुरुआत करते थे। समाचार में सुनाई पड़ता था कि सचिन तेंदुलकर क्रीज पर जाने से पहले हरिओम शरण की भजन सुनते थे जिससे उनकी एकाग्रता बनी रहे लेकिन नई पीढ़ी बदलते परिवेश में इस परंपरा से दूर सी होती जा रही थी। इसी को ध्‍यान में रखते हुए इस कांसेप्‍ट के जरिये लोगों को उनकी जडों से जोड़ना इसका मकसद है जिससे सर्वधर्म सदभाव स्‍थापित किया जा सके।

Advertisement

 

भजन सिंगर अनूप जलोटा, लोकगायक मालिनी अवस्‍थी और कथक डांसर बिरजू महराज इस शो को जज करेंगे। इसका प्रसारण आस्‍था चैनल पर 15 जुलाई से हर शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा। इस शो में बॉलीवुड गायक एश्‍वर्य निगम, टीवी कलाकार रिचा सोनी तथा कथक डांसर आरूषि निशंक भी दिखाई देंगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टीवी, बाबा रामदेव, पतंजलि, अनूप जलोटा, भजन रत्न, मालिनी अवस्थी
OUTLOOK 09 May, 2016
Advertisement