Advertisement
14 October 2015

किसने बनाया ऋषि को चिंटू

द अनुपम खेर शो, कुछ भी हो सकता है टीवी पर जल्द ही आने वाला है। शरारती आंखों वाले ऋषि कपूर इस शो में अपने बचपन की यादें ताजा करने वाले हैं। इसी शो में उन्होंने बताया क‌ि उनके बड़े भाई रणधीर स्कूल के दिनों में अक्सर एक कविता सुनाया करते थे, जिसकी वजह से उनका नाम चिंटू पड़ गया।

महान फिल्मकार-अभिनेता राज कपूर के बेटे ऋषि ने कहा, रणधीर को स्कूल में एक कविता थी,  जिसकी पंक्तियां थीं, छोटे से चिंटू मियां,  लंबी सी पूंछ। जहां जाए चिंटू मियां,  वहां जाए पूंछ। तब मेरा जन्म हुआ था सो घर में सबसे छोटा मैं ही था और मेरा नाम चिंटू पड़ गया।

एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rishi kapoor, chintu, randhir kapoor, ऋषि कपूर, च‌िंटू, रणधीर कपूर
OUTLOOK 14 October, 2015
Advertisement