Advertisement
04 April 2015

असली मर्द रणवीर

ट्वीटर

असली मर्द की पहचान क्या है? यदि यह प्रश्न कोई पूछे तो तपाक से जवाब आएगा, ‘जिस मर्द को दर्द’ नहीं होता वही है असली मर्द। अपने अभिनय से ज्यादा स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह अपने प्रशंसकों को ऐसी ही नई-नई स्टाइल से चौंकाने का मौका कभी नहीं छोड़ते। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग के दौरान जब वह गिर गए तो उन्होंने इसमें भी कराहने के बजाय इसे भी करिअर को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर लिया। चोट के चलते जब उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल लाया गया तो ऑपरेशन थिएटर में उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और एक तस्वीर लेकर उस पर लिखा 'लाइव फ्रॉम ऑपरेशन थिअटर।' यह तस्वीर उन्होंने तुरंत ट्वीट कर दी और उनकी प्रशंसक लड़कियां चिंता में दुबला गईं। में अपने बाएं हाथ का ऑपरेशन कराने पहुंचे रणवीर ने ऑपरेशन थिअटर से ही लाइव ट्वीट करने शुरू कर दिए।

एक छोटी सी सर्जरी के लिए उन्होंने एनेस्थेसिया दिया जाने वाला था। बेहोश होने से पहले एक और ट्वीट कर लिखा और तस्वीर पोस्ट की। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है और इस पूरे महीने वह शायद ही शूटिंग पर पहुंच पाएं। सर्जरी से पहले कोशिश की गई थी कि फिजियोथेरेपी से उनका दर्द ठीक हो पाता। मगर यह संभव नहीं हुआ। आखिरकार डॉक्टरों को सर्जरी का फैसला लेना पड़ा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बाजीराव मस्तानी, संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह
OUTLOOK 04 April, 2015
Advertisement